Thursday 19 December 2013

मध्यकालीन भारत

भारत पर अरबों का प्रथम आक्रमण 712 ई. में मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में हुआ था । उस समय सिंध पर दाहिर का शासन था ।
महमूद गजनवी

  • महमूद गजनवी 999 ई. में गजनी की गद्दी पर बैठा । उसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया । उसका पहला आक्रमण वैहिन्द के शासक जयपाल के विरुद्ध था ।
  • 1025 ई. में महमूद गजनवी ने सोमनाथ मन्दिर (सौराष्ट्र) पर  आक्रामण किया तथा भयंकर लूटपाट की । 
  • महमूद गजनवी का अन्तिम आक्रमण सिन्ध और मुल्तान के तटवर्ती क्षेत्रों के जाटों के विरुद्ध था ।
  • अलबरुनी, फिरदौसी, उत्बी तथा फारुखी महमूद गजनवी के दरबार में रहते थे । 
                                                              मुहम्मद गोरी
  • मुहम्मद गोरी ने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान में किया ।
  • चालुक्य शासक भीम 2 ने 1178 ई. में मुहम्मद गोरी को परास्त किया था । 
  • इसने पृथ्वीराज चौहान के साथ प्रसिद्ध तराइन का युद्ध (1191-1192 ई.) लड़ा था ।
  • चन्दावर के युद्ध (1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने कन्नौज के शासक जयचन्द को हराया ।
  • 1206 ई. में खोखरों ने मुहम्मद गोरी की हत्या कर दी ।
  • मुहम्मद गोरी के सिक्कों पर एक ओर कलमा और दूसरी ओर लक्ष्मी की आकृति खुदी थी ।